सुनील दत्त (कालका) , रतपुर कॉलोनी उमापति महादेव मंदिर से रेलवे फाटक तक रोड का हुआ खस्ताहाल। यहां पर कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण जगह-जगह रोड टूट गया है। जिसके कारण पैदल व मोटर व्हीकल से चलने वालों को आवागमन में बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रोड अंदर से खोखला हो चुका है।
वहां के लोकल बाशिंदों ने बताया कि । यहां पर अब बहुत सी गाड़ियां फँस चुकी है । जब भी बारिश होती है तो लोगों के घरों वह दुकानों में पानी चला जाता है। पिछले कई सालों से यह समस्या चली आ रही है। जिसके कारण उन्हें बारिश में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां का कोई भी अधिकारी उनकी समस्या सुनने के लिए तत्पर नहीं है।
जिससे लोगों की समस्या का हल हो सके। यहां पर अभी कई दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना है।जिससे लोगों का यह कहना है अगर रोड ठीक नहीं हुआ। तो बारिश में उन्हें कई महीनों तक इन कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।