चंडीगढ़ (संदीप सैंडी) गौरतलब है कि बीते दिनों चंडीगढ़ की एमपी किरण खेर ने पब्लिक मीटिंग में दीप कांप्लेक्स के रेजिडेंट पर तंज कसते हुए कहा था कि मैंने काफी राशि खर्च कर वहां सड़क बनवा दी है अगर वह लोग अभी मुझे वोट ना दें तो उनको छितर फिरने चाहिए आज मानसून से पहले हुई बरसात के कारण जब दीप कांपलेक्स एक बार जलमग्न हो गया तो आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम गर्ग ने तंज कसते हुए कहा कि किरण खेर जरा दीप काम्प्लेक्स का दौरा करें और बताएं कि छितर किस को फिरने चाहिए ।