मोहाली के जीरकपुर में हरियाणा रोडवेज की बस के नीचे आने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। दोनों मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे। उसी दौरान बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। एक साइड में गिर गया, जबकि एक बस के नीचे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान मोहम्मद फुरकान निवासी मुल्लांपुर और घायल उसके भाई की पहचान मोहम्मद शादाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया गया है।
हरियाणा रोडवेज की यह बस फरीदाबाद डिपो की है। वह चंडीगढ़ से अंबाला की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद चंडीगढ़ दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं और वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।
हादसे के बाद पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की इस बस को अपने कब्जे में ले लिया था। वही मौके पर एक दूसरी हरियाणा रोडवेज की बस रॉन्ग साइड से आ रही थी। तभी वहां पर गुस्साए लोगों ने इस बस पर पथराव कर दिया और बस में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने मामले को मौके पर ही शांत करवा दिया।
जीरकपुर में 27 मई को भी एक हरियाणा रोडवेज दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यह बस चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी। इसमें कुल 15 सवारियां शामिल थी। इनमें से 5 सवारियों को चोट आई थी। यह हादसा एक स्कूटी सवार को बचाने के कारण हुआ था।