पंचकूला / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि निर्देशानुसार जिला में 15 अगस्त को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है। पुलिस थाना व चौकी प्रभारियो के द्वारा अपनें अधीन क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर अवैध असामाजिक गतिविधियो की रोकथाम व शरारती तत्वो पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत सदिग्ध स्थानों पर छापामारी की जा रही है इसके साथ ही जिला में 09 बार्डर नाकों के द्वारा भी व्यक्ति व वाहन पर नजर रखी जा रही है पुलिस उपायुक्त नें विशेष नाकाबंदी चेकिंग अभियान चलाकर होटल, रेस्टोरेंट तथा कैफे इत्यादि में सर्च अभियान चलाकर शरारती तत्वो पर कडी निगरानी व असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु चेकिंग की जा रही है और शराब पीकर वाहन चलानें वालें वाहन चालको पर नजर रखी जा रही है
जिसके तहत विशेष ड्रंक एंड ड्राईव के तहत नाकाबंदी करके चेकिंग की जा रही है और सिविल ड्रैस में भी पुलिस द्वारा कडी निगरानी रखी जा रही है और सबंधित थाना की टीमों द्वारा गस्त पडताल बढा दी गई है। पुलिस द्वारा बस स्टेण्ड, होटल,ढाबे, रेस्ट्रोंरेट इत्यादि की चेकिंग की जा रही है ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आमजन की सुरक्षा व असामाजिक तत्वो पर निगरानी व कार्रवाई को लेकर डॉयल 112 की 19 इआरवी इमरजेंसी रिस्पोसं व्हीकल, 25 राइडर , 25 क्यूआरटी तथा 12 पीसीआर अलर्ट होकर दिन रात लगातार चेकिंग व गस्त पडताल करेंगी। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा शक्ति कीगाड़ियां मौजूद रहेगी । अगर किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उस पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान पर कोई सदेहंजनक व्यकित या वस्तु नजर आती है तो उस के बारे में तुरन्त पुलिस को सूचित करें।