चंडीगढ़ अब चार पहिया वाहनों का टैक्स बढ़ाने की हो रही है तैयारी व दोपहिया वाहनों की तो रजिस्ट्रेशन ही बंद करने की तैयारी हो रही है । दोपहिया वाहन आम आदमी की सवारी है तो अब आम आदमी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लाखों रुपए कहां से लाएं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की गलत इंटरप्रेटेशन के चलते शेयर वाइज रजिस्ट्री भी बंद है । प्रॉपर्टी टैक्स काऊ सेस, गारबेज कलेक्शन चार्ज, महंगे ई वी , पार्किंग चार्जेस , सर्विस टैक्स ,जीएसटी । आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि कुल मिलाकर इन टैक्सों की भरमार से तो ये लगता है कि मौजूदा सरकार की मंशा है कि चंडीगढ़ सिर्फ अमीरों का शहर बन के रह जाएगा आम आदमी इस शहर में रहने लायक नहीं बचेंगे ।
शहर में विकास के नाम पर विभिन्न प्रकार का टेक्स् तो लिया जाता है लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर बर्बाद भी किया जाता है। अच्छे भले पेवर ब्लॉक उखाड़ कर फिर से पेवर ब्लॉक लगाना एक रूटीन प्रैक्टिस बन चुका है। न ही नगर निगम से पार्किंग का ठेका ठीक से दिया जाता है और ना ही यह स्मार्ट सिटी की स्मार्ट साइकिल चल पा रही है , आम आदमी का जीना वाकई दूभर हो रहा है , कहा प्रेम गर्ग ने।