पंचकूला/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /कपिल नागपाल , पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आईजी ट्रैफिक श्री हरदीप सिंह धुन के निर्देशानुसार राज्य भर में लेन ड्राईंविग व ऑवर स्पीड वाहन चलानें वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान और इस अभियान को लीड कर रहे है पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के निर्देशानुसार जिला में लेन ड्राईविंग व स्पीड में वाहन चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु ट्रैफिक सुरजपुर तथा ट्रैफिक सिटी नें ट्रैफिक के दौरान नाकाबंदी करते हुए हाईवे पर लेन चेंज नियम की उल्लंघना करनें वालें 82 वाहनों तथा 61 गलत साईड में वाहन चलानें वालों वाहनों के चालान काटे गये है ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह नें बताया कि हाईवे पर लेंन में ड्राईविंग ना करनें तथा ऑवर स्पीड में वाहनो के कारण सडक दुर्घटनाओ को बढावा मिलताहै।
क्योकि ऐसे कुछ वाहन चालक जो समय को बचानें के चक्कर में वाहन को ऑवर स्पीड में चलानें के साथ –साथ लेन में ड्राईविग नही करते है, जिसके कारण पिछले चल रहे वाहनों का सतुंलन बिगडनें से सडक हादसे हो जाते हैं। जिससे रोड पर हर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक की जिंदगी भी खतरे में पडती है। इसके अलावा कुछ वाहन चालक जो कुछ चंद समय बचाने के लिए रॉन्ग साइड वाहन चलाते है ,जो सबसे खतरनाक है।
जिसकी वजह से रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलने से सड़क पर भीड़ भी हो जाती है जिससे ट्रैफिक की आवाजाही बाधित होती है। जिस कारण सडक दुर्घटनाएं बढती है इससे वाहन चालक खुद की और दूसरो की जिन्दगी को भी खतरे में डाल रहा है ऐसे में यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको को बख्शा नही जायेगा उन पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर नें सभी आमजन से अपील करते हुए कहा कि हाईवे पर वाहन चलाते समय लेन ड्राईविंग नियम का पालना करें, ऑवर स्पीड में वाहन बिल्कूल ना चलाए। इसके अलावा अन्य सभी ट्रैफिक नियमों का पालना करके खुद को सुरक्षित, व ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।