पंचकूला  :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार पुलिस थान व चौकी स्तर पर मुस्तैदी से गस्त पडताल चेकिंग की जा रही है जिस चेकिंग अभियान के तहत थाना प्रभारी सेक्टर 7 हरि राम के नेतृत्व में कल देर रात्रि के समय सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वाले8 आरोपियो को पकडा गया है ।

जिन व्यक्तियो की पहचान दीपक पुत्र स्व. श्री भगवान वासी हिमशिखा कालौनी पिन्जोर, ईशानसुद पुत्र सजंय कुमार वासी सेक्टर 4 पंचकूला, मोहित पुत्र रमेश वासी गांव दीवानवाला पिन्जोर , राकेश कुमार पुत्र राम सिंह वासी गाँव टिब्बी पिन्जोर, अभय पुत्र राकेश वासी सेक्टर 15 पंचकूला, हसनप्रीत सिहं पुत्र बलकार सिंह वासी सेक्टर 7 बी चण्डीगढ, साहिल पुत्र श्री मगंत राम वासी ढकौली मौहाली पजांब तथा अकिंत वासी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । उपरोक्त आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 72-सी के तहत कंलदरा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की गई ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत किसी भी व्यकित को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों को बख्शा नही जायेगा चाहे व्यकित गाडी के साथ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाया गया तो उस पर हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *