पंचकुला । साईकिल चोरी की एक खबर जिसे 13 अप्रैल 2023 को विजय सवेरा के संपादक व पत्रकार सनोज कुमार द्वारा कवर किया गया था। शिकायतकर्ता संदीप शर्मा के बयान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोरी की वारदात को प्रमुखता से प्रकाशित करने के 1 दिन बाद 15 अप्रैल 2023 को शाम करीब 5 बजे साइकिल चोरी करने वाले आरोपी द्वारा पत्रकार सनोज कुमार को फोन पर एक धमकी मिलती है।
आरोपी द्वारा खबर दिखाने को लेकर धमकी दी गई जिसमे उसके द्वारा पत्रकार को देख लेने , जान से मार देने जैसी धमकी मिलती है। धमकी मिलने के बाद इसकी सूचना व शिकायत स्थानीय पुलिस को दी गई है और आरोपी पर बनती कार्यवाही करने की अपील की गई है।
पत्रकार समाज का एक जिम्मेवार नागरिक है और अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए उसने समाज को जागरूक व चोर से सचेत रहने को लेकर खबर को प्रमुखता से दिखाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइकिल चोर आरोपी गांव अभयपुर का ही रहने वाला है और चोरी की ऐसी छूटमुट घटनाओं को वो पहले भी कई बार अंजाम दे चुका है। अब पंचकूला पुलिस को चाहिए की उक्त चोर को जल्द ही गिरफ्त में लेकर कड़ी पूछताछ करें और पता लगाए की उसने ऐसी कितनी और चोरियों को अंजाम दिया है या ये उसकी पहली ही चोरी थी। इसके साथ ही शिकायतकर्ता संदीप शर्मा की चोरी हुई साइकिल को पुलिस जल्द ही बरामद कर उन्हे सौंपने का काम करें।