Idam Today News desk/ बॉलिवुड में साउथ फिल्मों की रीमेक बनाने का ट्रेंड काफी पुराना है। लेकिन तब कम ही दर्शकों पता होता था कि फलां बॉलिवुड फिल्म किस साउथ फिल्म की रीमेक है। साथ ही तब साउथ फिल्मों के हिंदी वर्जन भी उपलब्ध नहीं होते थे।
लेकिन कोरोना के दौरान दर्शकों ने ओटीटी और यूट्यूब पर जमकर साउथ सिनेमा की हिंदी में डब फिल्में देखीं। ऐसे में, अब उन्हें साउथ की हिंदी रीमेक की रिलीज से पहले ही पता होता है कि वह किस साउथ फिल्म की रीमेक है
सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ साल 2014 में आई तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक है। इस फिल्म के नाम की तरह इसके बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है।
डायरेक्टर फरहाद सामजी ‘वीरम’ को हिंदी में ‘बच्चन पांडे’ के नाम से अक्षय कुमार के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने एक दूसरी तमिल फिल्म ‘जिगरठंडा’ पर ‘बच्चन पांडे’ बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिर फरहाद सामजी ने ‘वीरम’ की स्क्रिप्ट सलमान को दिखाई, जो उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस पर ‘कभी ईद कभी दिवाली’ टाइटल से फिल्म घोषित कर दी, जो कि आखिरकार अब ‘किसी का भाई किसी की जान’ के नाम से रिलीज हुई है।
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है ऐस में फिल्म की बंपर ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है.