भिवानी।

आम आदमी पार्टी की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष सविता नंदा ने ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों पर पंचकूला में बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आज एक बयान जारी कर कहा कि सरपंचों पर किए गए लाठीचार्ज के साथ ही भाजपा—जजपा सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है और पता चल गया है कि भाजपा-जजपा सरकार गांवों के विकास को लेकर कितनी गंभीर है।

सविता नंदा ने कहा कि ग्राम पंचायत लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई है। इसलिए ग्राम पंचायत को छोटी सरकार कहा जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार गांवों की छोटी सरकार के हाथ बांध कर उसको दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के सरपंच पिछले एक माह से अधिक समय से ई टेंडरिंग का विरोध करते हुए पंचायतों को पूरे अधिकार देने की मांग पर आंदोलन चला रहे हैं। लेकिन सरकार ने एक बार भी आंदोलनकारियों से बातचीत करके मामले का हल निकालने का प्रयास नहीं किया।
उन्होंने कहा कि सरपंचों को लेकर सरकार की मंशा का इसी बात से पता चल जाता है कि प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली सत्ता के नशे में चूर होकर सरपंचों को भ्रष्ट और चोर तक कहते रहे, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरपंचों पर किया गया लाठीचार्ज इस सरकार के कफन में कील का काम करेगा और वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश की जनता इस सरकार से अपने अपमान का बदला लेगी।आप नेता राजा चांगिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरपंचों के साथ है और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंचायतों के सभी अधिकार बहाल किए जाएंगे। राजा ने बताया कि सरपंचों पर हुई बर्बरता के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा आज दोपहर 12:00 पूरे प्रदेश भर में एक साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया जाएगा व सरपंचों के साथ हो रही बर्बरता के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *