सुनील दत्त (पिंजौर) कांग्रेस पार्टी के रायतन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग काली माता मंदिर गणेशपुर के प्रांगण में हुई। जिसमें विधायक प्रदीप चौधरी पहुंचे और उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और छतीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सेलजा के 7 जुलाई को के.के. फार्म में पिंजौर में होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। मीटिंग में मौजूद कार्यकर्ताओ ने बढ़चढ़ केके फार्म में पहुंचने का भरोसा दिलाया। मीटिंग को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा की निश्चित रूप से हरियाणा के लोग सरकार बदलने जा रहे है। क्योंकि बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार लोगों को कोई सहूलियत नही दे पा रही है। आज सड़कों की हालत इतनी खराब है, जो आज तक कभी नही देखी। सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा जनता भुगत रही है। विधानसभा में हल्का का काफी समयाएं उठाई। लेकिन सरकार और अफसरशाही इतनी हावी है की विधानसभा में उठने वाले मसलों पर भी कोई गंभीरता नहीं दिखाती है। अब हालात ऐसे हो गए की जनता की कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज युवा को नौकरी नही मिल रही है। भर्ती के नाम पर नौकरी तो क्या देना उल्टा युवा को ठगने का काम किया गया। इस मौके पर पार्टी के कई नेताओं ने अपने विचार भी आयोजित मीटिंग में रखें। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा ने कहा की कमेटियों का गठन जल्द से जल्द करें और पार्टी के लोगों को इनमें शामिल करें। कांग्रेस के हरियाणा में सरकार बन रही है।
वरिष्ठ नेता नरेश मान, जिला परिषद सदस्य राजिंदर खेड़ावाली, गफूर मोहम्मद, योगेंद्र ठाकुर, हरदेव चड्डा, मोती राम, लछमन, चंचल शर्मा, प्यारा रायपुर सहित कई नेताओं ने अपने सुझाव दिए। इस मौके पर मलकीत गुड्डू, रामकरण चौधरी, सुच्चा पत्तन, रमेश कुमार, सोनी रायपुर, बालकिशन, नरेश कुमार, भगतू दमदमा, सचिन शर्मा, गुरचरण, सुच्चा राम, रघबीर सोढ़ी, सुशांत शर्मा, जगमोहन धीमान, हेम चंद, तारा चंद शर्मा, मनबीर, गुरमेल सिंह, सुरेंद्र छीदी, पवन हांडा, लछमन, दिवम मान, रूप लाल, संत लाल इत्यादि मौजुद रहे।