सुनील दत्त (परवाणु) परवाणु से टकसाल आने वाला एक मात्र रास्ता जो बारिश की वजह से और ख़राब हो गया है हर जगह बड़े बड़े गड़े हो गए हैं जिससे पैदल चलने वाले परिजनों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यहां के लोगो ने बताया है कि ये सड़क काफी समय से खराब है इसे ठीक नहीं करवाया जा रहा है एक बार ठीक करवाई थी फिर से ये वे वैसी ही हो गई है जिससे हमारे बच्चों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है! इस सड़क में कई हादसे हो गए है!बारिश की वजह से लोगो के घरो में पानी भर जाता है! ये समस्या पिछले कई वर्शो से चलती आ रही है जिससे लोगो का बहुत नुक्सान होता है!
लोगो की बाइक,गाडी बारिश के कारण फ़स जाती है कई दिनों तक भारी बारिश की संभावना है जिससे लोगो को फिर से उन्ही परेशानियो का सामना करना पड़ेगा! सड़क में पानी पानी भर जाता है कंपनी और स्कूल जाने वाले लोगो और बच्चों को समस्या होती है!