चंडीगढ़। चंडीगढ़ महिला कांग्रेस क़ी प्रधान दीपा दूबे ने मेयर अनूप गुप्ता के पहले 6 महीने के कार्यकाल पर सवाल उठाये है l उन्होने कहां क़ी मेयर अपनी पार्टी के प्रधान अरुण सूद क़ी कटपुतली बने हुए है l निगम सदन क़ी जो भी कार्यवाई होती है उसमे मेयर क़ी भूमिका सिर्फ यस मेन क़ी होती है l उन्होने आरोप लगाया कि मेयर भले ही इस से इंकार करें सदन के हर फैसले मेँ पर्दे के पीछे बीजेपी प्रधान का हाथ होता है l उन्होने तंज कसा कि शहर के मेयर तो सिर्फ हाँ मेँ हाँ मिलने लायक ही रह गए हैं l जब कि असल सुपर मेयर कि भूमिका तो बीजेपी प्रधान ही निभा रहे हैं l
दुबे ने कहा की दो दिन पहले शहर के वेंडर्स के धरने प्रदर्शन मे जो कुछ हुआ यह उसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं l भाजपा अध्यक्ष चंडीगढ़ नगर निगम को चला रहे हैं । सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कि पिछली दो विशेष निगम सदन बैठक और गोवा का स्टडी टूर मेयर के 6 महीने के कार्यकाल में विवाद ही लेकर आया हैं l
शहर के मेयर स्पष्ट करें कि पिछले 6 महीनों में चंडीगढ़ के लिए मेयर ने क्या विकास कार्य किए हैं। वह शहर की जनता को बताया। उन्होने आगे कहां कि मेयर बिलकुल रबर स्टाम्प हैं l जिनका अपना खुद का कोई आई क्यू नहीं हैं l विपक्ष के भय से मार्शल बुलाकर पार्षदों को बाहर करा कर सॉलिड वेस्ट के एजेंडे जिस तरह से पारित कराये गए यह पुरे शहर ने देखा l उनका सवाल हैं यह सब किस के इशारे पर हुआ जनता जवाब मांग रही हैं शहर के डमी मेयर से।