पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले वाहन चालको पर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकंबदी करते हुए जुर्माना किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस की टीम नें कल दिनांक 07 अप्रैल 2023 को कुल 290 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया जो सीसीटीवी की निगरानी में 78 तथा नाकांबदी चेकिंग करके 212 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।
ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से काफी बडा नुक्सान हो जाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें औऱ वाहन चलाते समय कभी जल्दबाजी ना करे ना ही गल्त दिशा में वाहन चलाए क्योकि खासकर शार्टकट रास्तो या गल्त दिशा में वाहन चलानें के कारण सडक दुर्घटनाओं की ज्यादा सम्भावनाएं होती है ट्रैफिक में वाहन चलाते समय अपनी जिन्दगी और दूसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ना ही हेड फोन लगाकर म्युजिक सुनें । यातायात करते समय सबसे खतरनाक है मोबाइल का प्रयोग करना अगर किसी के पास कोई कॉल आती है तो अपने वाहन का सही जगह पार्क करके मोबाइल का उपयोग करें परन्तु ट्रैफिक में वाहन चलाते समय बिल्कूल भी मोबाइल का प्रयोग ना करें । दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पंचकूला के नेतृत्व में जिला में शराब पीकर वाहन चलानें वालें वाहन चालको पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान के तहत रात्रि के समय अलग-अलग स्थानों पर एल्कोहन सैंसर के नाके लगाकर वाहन चालको की चेकिंग की जा रही है अगर कोई व्यकित शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है ।