पंचकूला / इदम टुडे न्पुयूज़ / पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब पीनें, शराब पीकर हगामां करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है। जिन निर्देशो के तहत थाना प्रभारी मनसा देवी सुशील कुमार के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हगांमा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान पुर्णा तंमग वासी जिला पोखडा नेपाल, गौरव मैहरा वासी गाँव दंग जिला लुमबिनी नेपाल तथा राम थापा वासी गांव पलपा जिला लुमबिनी नेपाल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना मन्सा देवी की टीम गस्त पडताल करते हुए सकेतडी की तरफ मौजूद थी तभी गुरुद्वारा के पास तीन व्यक्ति शराब पीकर नशे में सरे आम सडक पर आपस में हगांमा कर रहेथे। जिस से आमजन की शांति भंग हो रही थी पुलिस नें मौके पर पहुंचकर तीनो व्यक्तियों को काबू कर पुछताछ की गई और तीनो आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में भारतीय दंड सहिता की धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।