मुसलमान व ईसाई भी हमारे भाई लेकिन सनातन धर्म सबसे पुरातन है व रहेगा ,कोई भी न रखे सनातनियों पर टेढ़ी नजर  : श्री हिन्दू तख़्त, श्री हिन्दू तख़्त यह बर्दाश्त नहीं करेगा कि  कोई भी किसी हिंदू की तरफ आंख उठा कर देखे चाहे वह मुसलमान हो या फिर  इसाई :कन्हैया 
चंडीगढ़। कन्हैया मित्तल के घर पहुंचे श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवीन कुमार व संगठन मंत्री सतीश कुमार , मिला भरपूर समर्थन । कन्हैया मित्तल ने कहा जब तक सांस चलेगी हिंदू जागता रहूंगा सेवा मुझे दी है राम जी ने ता उम्र गाता रहूंगा।
गौरतलब है कि श्री हिंदू तक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन मंत्री लगातार पिछले कई महीनों से पूरे देश की हिंदू ताकतों को एकजुट कर धर्म विरोधी ताकतों  चाहे फिर वह मुसलमान हो या फिर ईसाई  के खिलाफ मोर्चा खड़ा कर रहे हैं ।
 श्री हिन्दू तख़्त पूरे देश में सनातनियों की ढाल बनकर खड़ा है , श्री हिन्दू तख़्त यह बर्दाश्त नहीं करेगा कि  कोई भी किसी हिंदू की तरफ आंख उठा कर देखे चाहे वह मुसलमान हो या फिर  इसाई ।
 आज इसी कड़ी में प्रवीण व सतीश की जोड़ी श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक कन्हैया मित्तल के घर पहुंची और उनके पुरजोर समर्थन से धर्म विरोधी ताकते को देश से उखाड़ बाहर फेंकने की शपथ ली ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *