रायपुर रानी,,संतोष सैनी/देवेन्द्र बाजवा रायपुर रानी के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में वीरवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य सरोज देवी,चिकित्सा अधिकारी श्रुति अग्रवाल,सुनील कुमार(एमपीएचडब्ल्यू),सुरेन्द्र कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रवर चिकित्सा अधिकारी संजीव गोयल के मार्गदर्शन से स्वयं सेवकों को शिविर आयोजन में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जिसमें डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया।शिविर के दौरान स्वयं सेवकों ने विशेष रुचि दिखाई एवं अपने घर एवं आसपास की साफ-सफाई रखने हेतू संकल्प लिया।वहीं प्राचार्य सरोज देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को सामुदायिक सेवा का अवसर मिलता है जो छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करने की सीख मिलती है।इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार,एन.सी.सी अध्यापक सुखबीर सिंह,विपिन शास्त्री सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *