पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निर्मल सिह के नेतृत्व में विदेश भेजनें के नाम पर 7.6 लाख रुपये ठगी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेश कुमार उर्फ पाला राम वासी फकीर चंद वासी गांव फतेहगढ जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.05.2021 को पीडित जय सिंह पुत्र चतन सिंह वासी फतेहगढ अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि पाला राम उर्फ सुरेश नाम के व्यकित नें पीडित से कहा कि उसके पास एक जानकार व्यकित है जो कि आपको सस्ते में विदेश भेज देगा अगर जाना चाहते हो तो उसके बाद पीडीत व्यकित नें विदेश जानें हेतु पाला राम से सम्पर्क किया जिसनें एक अन्य अमित कुमार नाम के व्यकित से मिलवाया जिसनें पीडित को विदेश भेजनें के नाम पर विश्ववास में लिया और दिनांक 28.05.2019 को उसनें खाते में 60000/- रुपये ट्रांसफर करवा लिये इसके बाद फिर होटल व टिकटो की बुकिंग हेतु दिनांक 10.06.2019 को तीसरे व्यकित के खाते में 1.40 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये । जिन्होनें कहा कि आपकी फ्लाई गोवा की तरफ से होगी जो व्यकित दिनांक 18.06.2019 को आरोपी के कहनें पर जहाज द्वारा गोवा पहुंच गया जहा पर आरोपी अमित कुमार मिला जिसनें होटल में बैठकर वीजा की कॉपी दिखाई और 4 लाख रुपये जमा करवानें के लिए कहा तभी पीडित व्यकित ने घर वालों को पैसा जमा करवानें हेतु कह दिया और दिनांक 01.07.2019 को अन्य सलिप्त आरोपी को 4 लाख रुपये दे दिए और दिनांक 02.07.2019 को 1 लाख रुपये दिए उसके बाद दिनांक 17.07.2019 को पीडित व्यकित इंतजार करनें बाद  आरोपियो से विदेश जानें हेतु कहा जिन्होनें कहा कि और पैसे चाहिए और धमकाया अगर पैसे मागोंगे तो तो तुझे झुठे केस में फसंवा देगें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ धारा 406/420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामीं छानबीन करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *