पंचकूला /- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर -14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा चाकू से हमला करनें के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नसीम हसन पुत्र मेहरबान वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा ताजीम हसन पुत्र मेहबान वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.07.2023 को शिकायतकर्ता मोहम्मद दिलशेर इन्दिरा कालोनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 04.07.2023 को करीब 3 बजे दोपहर को अपनी मौसी के लडके अरमान की दुकान इन्द्रिरा कालौनी के सामनें खडा था उसी समय सतार उर्फ मांडल नें पीछे से आकर हाथ में लिये छुरी को शिकायतकर्ता की कमर से मारी तथा बाये कान पर मारी औऱ शरीर के अन्य स्थान पर हमला किया उसके बाद दुसरे व्यकित नसीम नें शिकायतकर्ता को पकड लिया और उसके साथ अन्य साथियो नें आकर हमला किया जब शिकायकर्ता के बचाओ बचाओ की शोर किया तो वहां पर उसके साथी अरमान नें आकर छुडवाया तभी उन व्यक्तियों ने जाते जाते धमकी दी की आज तो बच गया कभी मौका मिला तो जान से मार देगें जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स . की धारा 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में पीडित व्यकित को इलाज के नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मारपिटाई करनें वालें दो आऱोपियो को आज दिनांक 05.07.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।