जीरकपुर। शादी में जा रहे या किसी किसी बर्थडे पर और गिफ्ट क्या ले ये सोच रहे तो अब आप के शहर में खुल गया है ‘गोकुल गिफ्ट गैलरी’ यहां आप बच्चों के स्कूल बैग से लेकर स्टेशनरी आईटम तक एक ही छत के नीचे मिल रही अगर आप अपने पार्टनर, मैमिली मेंबर या दोस्तों को गिफ्ट देना चाहते है तो बलटाना के ‘गोकुल गिफ्ट गैलरी’से खरीदारी कर सकते है।

तो आइए जानते है ‘गोकुल गिफ्ट गैलरी’ की खासीयत
‘गोकुल गिफ्ट गैलरी’ से आप घर की साज-सज्जा के समान, खिलौने, खेल, गिफ्ट कॉम्बों, परफ्यूम, बच्चों के लिए गिफ्त, पुरूष और महिला के सामान का बेहतरीन कलेक्शन ले सकते है।

इनके पास कस्टमाइज्ड से लेकर आर्ट डेकोर आईटम तक के प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज है, यहां बडी संख्या में ग्राहकों को पांच हजार से अधिक उपहार आइम मिल जाएंगे। बता दे की ‘गोकुल गिफ्ट गैलरी’ ने अपने ग्राककों के दिलों में एक खास जगह बनाने के लिए यहां से पांच सौ रूपये से अधिक की ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर रहा है। तो देर किस बात की आज की ‘गोकुल गिफ्ट गैलरी’ विजीट करें एससीओ नंबर-7 श्याम विहार, बलटाना, जीरकुपर में
फिर चाहें आप अपने दोस्तों के लिए गिफ्ट की तलाश कर रहें हो या अपने पार्टनर के लिए ‘गोकुल गिफ्ट गैलरी’ एकदम सही जगह है। यहां 499 से ऊपर के ऑर्डर पर फ्री शिपिंग मिल जाएगी।

यहां से आप ग्रीटिंग कार्ड, फोटो फ्रेम, वर्षगांठ, उसके लिए उपहार, जन्मदिन, उसके लिए उपहार, फूल और केक, मग और सिपर, परफ्यूम, दिया, घर की सजावट, गुब्बारे के गुलदस्ते, कुशन, भगवान गणपति बप्पा कलेक्शन, घडय़िां, वैलेंटाइन डे गिफ्ट, डेस्क एक्सेसरीज, स्टेशनरी, सॉफ्ट टॉयज और बुद्धा कलेक्शन आदि खरीद सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *