सुनील दत्त (कालका) कालका शहर के लाला गोविंद राम धर्मशाला मार्केट एसोसिएशन के प्रधान समाजसेवी अमन आनंद ने बताया कि मौजूदा सरकार जन समस्याओं का समाधान करने में विफल हो रही है आमजन को दिन प्रतिदिन सरकार की बनाई गई नीतियों के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है चाहे वह फैमिली आईडी को लेकर हो, फैमिली इनकम को लेकर हो या किसी अन्य मुद्दे में हो मौजूदा सरकार गरीब वर्ग को पीसने की तैयारी कर चुकी है समाजसेवी अमन आनंद ने कहा कि जब एक सामान्य वर्ग का व्यक्ति टैक्स देता है तो समाज में अच्छी और मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए उसका हक है ! कालका व पिंजौर की समस्या को देखते हुए आज यह निर्णय लिया गया कि समाजसेवी जल्द ही कालका व पिंजौर शहर में एक जन समस्या मंच लगाकर लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे इस मीटिंग में समाजसेवी इंद्रवीर समाजसेवी सुरेंद्र चौहान समाजसेवी चमनलाल इत्यादि उपस्थित रहे!