आखिर क्यों सो रही है पुलिस -प्रशासन ?
वेश्यावृत्ति केवल भारतीय समाज में ही प्रचलित निन्दनीय प्रथा नहीं रही है अपितु संसार की अन्य सभ्यताओं और राष्ट्रों में यहां तक कि विकसित राष्ट्रों में भी यह बुराई पहले की तरह अभी भी प्रचलित और विद्यमान है। वेश्यावृत्ति जैसी बुराईयो को समाप्त किये बिना कोई भी समाज अपने को पूर्णत: सभ्य और विकसित समाज कहलाने का दावा नहीं कर सकता है। भारत में वेश्यावृत्ति कानूनी है, लेकिन अभी भी इसके कुछ हिस्सों की कई गतिविधियाँ अवैध हैं जैसे- फुटपाथ पर खड़े होकर अनुरोध करने, ध ंधा करने, याचना करने पर अंकुश लगाने, वेश्यालय का मालिक होने या प्रबंधन करने, होटल में वेश्यावृत्ति करने, बाल वेश्यावृत्ति, दलाली और पैंडरिंग आदि।
हालांकि, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर और चेन्नई सहित भारतीय शहरों में अवैध रूप से कई वेश्यालय चल रहे हैं। और हम बात कर रहे है मोहाली में पड़ते जीरकपुर की जहां देह व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और वक्त रहते अगर इस पर संज्ञान नहीं लिए गए तो नतीजे खतरनाक होंगे। वो दिन दूर नहीं जब जीरकपुर को व्यापक रूप से दुनिया के सबसे बड़े वाणिज्यिक सेक्स उद्योग में से एक माना जाऐगा। वर्तमान समय में शहर में देह व्यापार का धंधा पूरी रफ्तार से चल रहा है। धंधे से जुड़ी महिलाओं के संपर्क में जिस्म के सौदागर हर समय रहते है।
शहर में कई स्पा सेंटर और होटल है जहां जिम्मफरोशी का धंधा खुब फल फूल रहा है, धंधे से जुड़ी महिलाएं-युवतियां कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी हैं। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इस धंधे पर रोक नहीं लगा पा रही है। धंधे से जुड़ी महिलाएं-युवतियां जिस्म के बाजार को गर्म कर रही हैं। जीरकपुर में कुकुरमुत्ते की तरह स्पा सेंटर और होटल खुले हुए हैं।
जीरकपुर के वीआईपी रोड स्थित ट्रीपल सी में ज्यादातर स्पा सेंटर में मसाज की आड में जिस्मफरोशी का गंदा धंधा चल रहा है। ट्रीपल सी में स्पा सेंटर चलाने वाले मालिकों के हौसले इतने बुलंद है की खुलेआम कानून की धज्जिया उड़ा रहे है और पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बन सब देख रही है। जीरकपुर के ट्रीपल सी में स्पा सेंटर केवल दिन में नही बल्की पूरी रात जिस्म के बाजार को गर्म कर रहे। स्पा सेंटर में चल रही अवैध गतिविधियों को उजागर करने पर मिडिया कर्मियों को डराने धमकाने से पिछे नहीं हटते स्पा सेंटर कारीदें।
यहां तक की नकली पुलिस कर्मी बन मिडिया कर्मियों को फोन पर भ्रमित कर धमकाया जा रहा। स्पा सेंटर के पूरी रात सर्विस पर जब खबर दिखाई गई तो स्पा सेंटर के मालिकों से लेकर कारीदों के फोन बजने शुरू हो गये। कोई नकली पुलिस कर्मी बन डराने की कोशिश करने लगा तो कोई अपनी मजबूरी का हवाला देने लगा। चौकाने वाले बात यह थी की जब स्पा सेंटरों में चल रही गतिविधियों की जानकारी जीरकपुर पुलिस दी गई तो पुलिस की तरफ से कहा गया की कल रेड कर इस गंदे धंधे को बंद करा दिया जाऐगा। दूसरे दिन पुलिस की रेड तो नहीं लेकिन रात दस बजे के बाद ट्रीपल सी के जिन स्पा सेंटरों में जिस्म गर्म करने का कारोबार चल रहा था वोवेश्यावृत्ति केवल भारतीय समाज में ही प्रचलित निन्दनीय प्रथा नहीं रही है अपितु संसार की अन्य सभ्यताओं और राष्ट्रों में यहां तक कि विक सित राष्ट्रों में भी यह बुराई पहले की तरह अभी भी प्रचलित और विद्यमान है। वेश्यावृत्ति जैसी बुराईयो को समाप्त किये बिना कोई भी समाज अपने को पूर्णत: सभ्य और विकसित समाज कहलाने का दावा नहीं कर सकता है। भारत में वेश्यावृत्ति कानूनी है, लेकिन अभी भी इसके कुछ हिस्सों की कई गतिविधियाँ अवैध हैं जैसे- फुटपाथ पर खड़े होकर अनुरोध करने, ध ंधा करने, याचना करने पर अंकुश लगाने, वेश्यालय का मालिक होने या प्रबंधन करने, होटल में वेश्यावृत्ति करने, बाल वेश्यावृत्ति, दलाली और पैंडरिंग आदि। हालांकि, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर और चेन्नई सहित भारतीय शहरों में अवैध रूप से कई वेश्यालय चल रहे हैं। और हम बात कर रहे है मोहाली में पड़ते जीरकपुर की जहां देह व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और वक्त रहते अगर इस पर संज्ञान नहीं लिय गय तो नतीजे खतरनाक होंगे।
वो दिन दूर नहीं जब जीरकपुर को व्यापक रूप से दुनिया के सबसे बड़े वाणिज्यिक सेक्स उद्योग में से एक माना जाऐगा। वर्तमान समय में शहर में देह व्यापार का धंधा पूरी रफ्तार से चल रहा है। धंधे से जुड़ी महिलाओं के संपर्क में जिस्म के सौदागर हर समय रहते है। शहर में कई स्पा सेंटर और होटल है जहां जिम्मफरोशी का धंधा खुब फल फूल रहा है, धंधे से जुड़ी महिलाएं-युवतियां कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी हैं। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इस धंधे पर रोक नहीं लग पा रहा है। धंधे से जुड़ी महिलाएं-युवतियां जिस्म के बाजार को गर्म कर रही हैं। जीरकपुर में कुकुरमुत्ते की तरह स्पा सेंटर और होटल खुले हुए हैं। जीरकपुर के वीआईपी रोड स्थित ट्रीपल सी में ज्यादातर स्पा सेंटर में मसाज की आड में जिस्मफरोशी का गंदा धंधा चल रहा है। ट्रीपल सी में स्पा सेंटर चलाने वाले मालिकों के हौसले इतने बुलंद है की खुलेआम कानून की धज्जिया उड़ा रहे है और पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बन सब देख रही है। जीरकपुर के ट्रीपल सी में स्पा सेंटर केवल दिन में नही बल्की पूरी रात जिस्म के बाजार को गर्म कर रहे।
स्पा सेंटर में चल रही अवैध गतिविधियों को उजागर करने पर मिडिया कर्मियों को डराने धमकाने से पिछे नहीं हटते स्पा सेंटर कारीदें। यहां तक की नकली पुलिस कर्मी बन मिडिया कर्मियों को फोन पर भ्रमित कर धमकाया जा रहा। स्पा सेंटर के पूरी रात सर्विस पर जब खबर दिखाई गई तो स्पा सेंटर के मालिकों से लेकर कारीदों के फोन बजने शुरू हो गये। कोई नकली पुलिस कर्मी बन डराने की कोशिश करने लगा तो कोई अपनी मजबूरी का हवाला देने लगा। चौकाने वाले बात यह थी की जब स्पा सेंटरों में चल रही गतिविधियों की जानकारी जीरकपुर पुलिस दी गई तो पुलिस की तरफ से कहा गया की कल रेड कर इस गंदे धंधे को बंद करा दिया जाऐगा। दूसरे दिन पुलिस की रेड तो नहीं लेकिन रात दस बजे के बाद ट्रीपल सी के जिन स्पा सेंटरों में जिस्म गर्म करने का कारोबार चल रहा था वो सभी स्पा सेंटर बर्फ की तरह ठंडे दिखाई दिये यानी बंद पड़े मिले। अब देखने वाली बात यह होगी क्या ट्रीपल सी के स्पा सेंटरों में चल रहे गंदे धंधे बंद होते है केवल एक से दो दिन का दिखावा कर फिर से जीरकपुर के ट्रीपल सी में जिस्मों का बाजार सज जाऐगा।सभी स्पा सेंटर बर्फ की तरह ठंडे दिखाई दिये यानी बंद पड़े मिले। अब देखने वाली बात यह होगी क्या ट्रीपल सी के स्पा सेंटरों में चल रहे गंदे धंधे बंद होते है या केवल एक से दो दिन का दिखावा कर फिर से जीरकपुर के ट्रीपल सी में जिस्मों का बाजार सज जाऐगा।