पंचकूला/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क , अग्रवंश की ओर से सेक्टर 10 के केसी क्रॉस रोड होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल मुख्य अतिथि रहे। जिनका अग्रवंश के उत्तर भारत के अध्यक्ष श्री सुरेश गर्ग ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया। समारोह में मोहाली की उपायुक्त आशिका जैन, हरियाणा के एआईजी कमलदीप गोयल, पंजाब गोसेवा आयोग के चेयरमैन अशोक सिंघल एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय जैन अति विशिष्ठ अतिथि रहे। समाजसेवी एवं उद्योगपति जयपाल जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
अग्रवंश की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनीता मुकीम ने तरसेम गर्ग को उत्तर भारत अग्रवंश का महासचिव, सुनीता गर्ग को उत्तर भारत सचिव नियुक्त किया। हंसराज अग्रवाल पंजाब, राजीव गुप्ता हरियाणा, पवन सिंगला चंडीगढ़ एवं सतीश बंसल को हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया। सुरेश गर्ग ने बताया कि मोहाली में अग्रवंश संस्था की ओर से एक उच्च स्तरीय भवन अग्रमठ के नाम से बनाने के लिए जमीन देने की मांग की गई। जिसमें समाज के सभी वर्ग के बच्चों को उच्च स्तरीय कोचिंग निशुल्क दी जाएगी। जिस पर सभी उपस्थित अतिथियों ने सहमति जताई और सहयोग का आश्वासन दिया। राम निवास गोयल ने कहा कि मोहाली में जमीन दिलवाने के लिए वह मुख्यमंत्री भगवंत मान से बातचीत करेंगे। साथ ही उपायुक्त आशिका जैन ने भी इसके लिए अपने सहयोग का आश्वासन दिया।
उत्तर भारत के अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने दिल्ली के अस्पतालों में हरियाणा से इलाज करवाने के लिए जाने वाले वैश्य समाज के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव पेश किया, जिसका सभी ने स्वागत किया। समारोह में सुनीता गर्ग एवं रेखा गर्ग की टीम ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया, जिसकी सभी ने सराहना की। समारोह में 6 सामाजिक संस्थाओं एवं 26 समाजसेवियों को सम्मानित किया। जिनमें अग्रवाल सभा पंचकूला, अग्रवाल वैश्य समाज पंचकूला, सत्य दर्शना चेरीटेबल ट्रस्ट पंचकूला, अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी बद्दी, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन हरियाणा, अग्रवाल सेवा संगठन पंचकूला को सम्मानित किया।
समारोह में सतीश जिंदल, अशोक अग्रवाल, सुमित सिंगला, जगदीश गुप्ता, राहुल जैन, राशि अग्रवाल, वरुण गोयल, राम गोपाल गर्ग, दिनेश सिंगला, रोहित जैन एवं भगवान दास मित्तल सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय रही।