चण्डीगढ़ : श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला एवं फाइव स्टार ट्रेवल एन्ड मनी द्वारा 27 जून दिन वीरवार को सेक्टर 30-सी की मार्किट में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिसका शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे। ट्राइसिटी में अनेकों रक्तदान शिविर लगा चुकी आयोजक संस्था के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि ये शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 330 बजे तक चलेगा। समाजसेवी एवं फाइव स्टार ट्रेवल एन्ड मनी के संचालक कस्तूरी लाल बंसल ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्री खाटू श्याम जी को समर्पित विशाल अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *