सुनील दत्त (सोलन) : मनमोहन शर्मा ने उपायुक्त सोलन के रूप में कार्यभार सम्भाल लिया है मनमोहन शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को समय पर लक्षित वर्ग तक पहुंचाना और जन समस्याओं का त्वरित निपटारा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी मनमोहन शर्मा वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
वह इससे पूर्व शहरी विकास विभाग के निदेशक तथा शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंधक निदेशक के पद पर तैनात थे मनमोहन शर्मा वर्ष 1998 बैच के हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वह सहायक आयुक्त एवं खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़, अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी सिरमौर, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं