चंडीगढ़। मनिमाजरा जामा मस्जिद, स्थित मुझद्दिदि एजुकेशनल सोसायटी, द्वारा रोजा इफ्तारी का प्रोग्राम रखा गया, इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डीएसपी उदयपाल, एरिया एस एच ओ, जसपाल सिंह मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
इस मौके पर डीएसपी उदयपाल ने मुस्लिम समुदाय को रमजान के महीने की बधाई दी, और डीएसपी उदय पाल ने इस तरह के समाजिक और आपसी भाईचारा बढ़ाने वाले प्रोग्रामों को आगे भी जारी रखने के लिए लोगों से अपील की इस मौके पर मुझद्दिदि एजुकेशन सोसाइटी के, प्रिंसिपल मौलाना इमरान व सदस्य इमरान मंसूरी ने बताया कि, सोसाइटी समय-समय पर इस तरह की प्रोग्राम कराती आई है, जिसमें आपसी सद्भावना बड़े, और आज रमजान के इस मुबारक मौके पर, बड़े पैमाने पर रोज़ेदारो को रोज़ा इफ्तार कराया गया, इसी के साथ मुख्य रूप से मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना इमरान, नोमान कादरी, डॉक्टर खालिद, अल्लाह रखा, आरिफ हुसैन शमीम अहमद मोहम्मद आरिफ तथा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।