रायपुर रानी,देवेन्द्र बाजवा/संतोष सैनी
खण्ड के गाँव बागवाली से एक 29 वर्षीय युवक संदिग्ध हालातों में घर से लापता हो गया।लापता युवक के भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।प्राप्त जानकारी अनुसार प्रकाश कुमार पुत्र राम लाल विश्वास वासी गाँव ककराली जिला अररिया,बिहार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बागवाली के मनीष कुमार के पास नौकरी करता है।उसका एक 29 वर्षीय भाई कुंदन मानसिक रूप से कमजोर है।उन्होंने बताया कि 10 मई को कुंदन घर से बिना बताये कही निकला और वापस नही लौटा।दिन भर काफी तलाशने के बाद भी कुंदन का पता नही चल पाया है।भाई की शिकायत पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।