पंचकूला (संदीप सैनी) ,आज जननायक जनता पार्टी पंचकूला ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पंचकूला में भव्य तरीके से मना रही है। इसी संदर्भ में पार्टी की ओर से 9 अप्रैल रविवार को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।
जननायक जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष (शहरी )ओपी सिहाग ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देशों अनुसार जजपा पंचकूला बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मना रहीं हैं। ओ पी सिहाग ने बताया कि पार्टी के युवा नेता व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सोच है पार्टी को राष्ट्र के नायकों, महापुरुषों को समय-समय पर याद करते रहना चाहिए, उनके द्वारा किए गए राष्ट्र निर्माण के योगदान को कभी भी भूलना नहीं चाहिए ।
जजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि 9 अप्रैल को दोपहर बाद 4:00 बजे इस संगोष्ठी में पार्टी के एस सी सैल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य वक्ताओं में वे स्वयं, पार्टी की प्रदेश सचिव प्रो डॉ किरण पूनिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाग सिंह दमदमा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक केसी भारद्वाज आदि शामिल हैं। सिहाग ने बताया कि गोष्ठी में पार्टी के जिला महासचिव ईश्वर सिंहमार, जिला उपप्रधान सुरेंद्र चड्ढा,जिला उपप्रधान डॉ आरके रंगा,जेजेपी एस सी सेल के जिला संयोजक गुरुदेव चरनिया,जेजेपी एस सी सैल के प्रदेश सचिव अमित सोनकर ,राजेंद्र मेहरा, रघुवीर मेहरा,हरियाणा रविदास सभा के अध्यक्ष स्वामी चरण भी बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालेंगे ।
सिहाग ने आगे बताया कि गोष्ठी में पंचकूला जिला के प्रबुद्ध लोगो व बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी समय-समय पर महापुरुषों की जयंती मनाने, उनके जीवन पर प्रकाश डालने के लिए गोष्ठी तथा समारोह आदि का आयोजन इस सोच के साथ करती आ रही है कि महापुरुष हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, हमें उन्हें समय-समय पर याद करना चाहिए और समाज के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए । ओ पी सिहाग ने बताया कि जजपा 14 अप्रैल 2023 को पंचकूला में अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनायेगी ।