पंचकुला-  पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि पर भारतीय वीर दल के तत्वाधान में पंचकुला सेक्टर 12 में श्रद्दांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया —-कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विजय कसाना मौजूद थे विजय कसाना ने राजेश पायलट के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया .इस अवसर पर स्वर्गीय राजेश पायलट के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया .कार्यक्रम में भारतीय वीर दल(हरियाणा) के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर सिंह बाली,भारतीय वीर दल(पंजाब)के प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड एसपी पंजाब देवपाल सिंह साथ ही भारतीय वीर दल (यूपी )के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह रिस्टल भी मौजूद थे. उन्होने भी राजेश पायलट के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चौधरी विजय कसाना का कार्यक्रम के आयोजक और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के अधिवक्ता भारत भूषण गुर्जर ने की माल्यार्पण कर किया साथ ही उन्होने दल के कई पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों युवाओं ने भारतीय वीर दल का दामन थामा.कार्यक्रम के दौरान दल के राष्ट्रीय अध्य़क्ष चौधरी विजय कसाना ने कहा किसानों के मसीहा के रुप में आज भी राजेश पायलट को याद किया जाता है उन्होने किसानों और गरीबों के लिए जितना काम किया उतना किसी और ने कभी नहीं किया आज भी पूरी दुनिया राजेश पायलट किसानों का नेता मानती है वो भले ही कांग्रेस के सांसद रहे लेकिन कांग्रेस की नीतियों से कभी खुश नहीं रहे उन्होने कहा भारतीय वीर दल के आदेश पर मैं ऐसे महान हस्ती के पुण्यतिथि पर हिस्सा लेने पुंचकुला पहुंचा हुआ हूं साथ ही उन्होने भारतीय वीर दल के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस दल का उदय 2018 में हुआ था और चुनाव आयोग में इस दल का रजिस्ट्रेशन हुआ था इस दल ने ग्वालिय से गरीबों,मजदूरो और शोषित वर्ग के लोगों को लेकर पहली बार अपनी आवाज बुलंद की थी इस दल ने राष्ट्रीय एकता जन अभियान चलाकर गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी साथ ही उन्होने का भारतीय वीर दल ने 2019 में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी दमखम दिखाया था इस दौरान उन्होने यूपीए और एनडीए पर जमकर हमला बोला उन्होने कहा यूपीए राजा महराजाओं को संसद में भेजने का काम करती है जबकि एनडीए आऱएसएस और हिंदू महासंघ के इशारे में केवल काम करती है एनडीए धन्नासेठों से कभी छुटकारा नहीं दिला सकती है साथ ही उन्होने कहा का भारतीय वीर दल ने मध्य प्रदेश के बाद 2022 का विधानसभा चुनाव भी भीम आर्मी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में लड़ा था साथ ही उन्होने इस चीज की भी घोषणा की कार्यक्रम के आयोजक भारत भूषण गुर्जर और हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर सिंह के नेतृत्व में दम खम के साथ हरियाणा में भी लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी उन्होने कहा हरियाणा के सभी 90 सीटों पर दल दमखम के साथ अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगी साथ ही उन्होने कहा की भारतीय वीर दल सभी नौजवानों के साथ खड़ी है और उनको भारतीय वीर दल चुनावी मैदान में कूदने का मौका भी देगी जो भी युवा मैदान में दमखम दिखाना चाहते है उनका भारतीय वीर दल स्वागत करता है साथ ही उन्होने कहा भारतीय वीर दल कभी भी कांग्रेस और बीजेपी से गठबंधन नहीं करेगी क्योंकि दोनों ही दलों ने गरीबों,किसानों का शोषण किया है इस दौरान दल से जुड़े पदाधिकारी और अधिवक्ता पीसी यादव,अंकित तायल,अधिवक्ता प्रदीप बाली,अधिवक्ता सोनिया,गनौज बैस्ला गुर्जर,चेतन चौधरी,सुनील पवार,मांगा ,टीपू प्रधान,टोनी कोईल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *