पंचकूला। पंचकूला नगरनिगम और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी परिवहन विभाग के नियमों का पालन कितनी गंभीरता से कर रहे हैं, इसे सडक़ों पर दौडऩे वाली नगर निगम की गाडिय़ों को देखकर समझा जा सकता है। ये गाडियां बिना नंबर प्लेट सडक़ों पर दौड़ रही हैं।
बिना नंबर प्लेट सडक़ पर ‘मौत’ बनकर दौड़ रहे पंचकूला निगम के वाहन, हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार? पंचकूला नगर निगम की ज्यादातर गाडिय़ां बिना नंबर प्लेट के ही शहर में दौड़ रही हैं. जिन पर कोई यातायात नियम लागू नहीं हो रहा है. हमारी टीम ने पंचकूला नगर निगम के कूडा वाहनों को रियलिटी चेक किया। इस दौरान एक वहन पंचकूला नगर निगम के सामने ही सडक़ से आती दिखाई दी जिसपर आगे तो नंम्बर प्लेट लगा लेकिन गाडी के पीछे कोई भी नंम्बर प्लेट नजर नही आया वही कूडा़ वाहन चालक का कहना था की आज ही नम्बर प्लेट कही गिर गया लेकिन हैरान करने वाली बात यह दिखाई दी वही पर एक और निगम की गाडी में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नजर नही आया जब वाहन से हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के बारे में पूछा गया तो उसने साफ कह दिया हमारे अधिकारी से बात करों।