जीरकपुर। बलटाना के फर्नीचर बाजार में हर साल की तरह इस वर्ष भी रविवार को विशाल भगवती जागरण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। माता भगवती जागरण कार्यक्रम में देर रात तक भक्तिगीतों पर श्रद्धालू झूमते नजर आये। बलटाना स्थित फर्नीचर बाजार के दुकानदारों द्वारा हर वर्ष माता भगवती जागरण करवाया जाता रहा है।

इस वर्ष बारिश की संभावना को देखते हुए माता का जागरण स्थानीय मैरिज पैलेस में रखा गया था। रात्रि जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया जो अल सुबह तक जारी रहा।

माता के जागरण के विशेष जानकारी देते हुए बलटाना फर्नीचर बाजार के प्रधान परमजीत सिंह पम्मी ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष माता के जागरण का अयोजन किया गया जिसमें भजन गायक गुरूमीत गुडी मेरठ वाला एवं रेनू शर्मा सहित कई भजन गायकों ने रात भर शमा बांधा और उपस्थित महिला पुरुषों को झूमने पर मजबूर कर दिया वही इस दौरान कई सुंदर सजीव झांकियां भी सजाई गई जिनके उपस्थित श्रोताओं ने दर्शन किए। बलटाना फर्नीचर बाजार की ओर से कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

उसके बाद देर रात्रि से ही माता के जागरण में महिलाओं का सैलाब उमड़ा और पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी . इस दौरान महिलाएं अपने घर परिवार सहित जागरण स्थान पर पहुंच माता को भोग लगाया। महिला व पुरुषों का रात्रि 12:00 बजे के बाद भी जागरण परिसर में पहुंचना शुरू रहा जो सुबह तक लगातार जारी रहा। इस दौरान महिला पुरुष बच्चे माता के दरबार में पहुंचे और माता को भोग लगाया और अपने घर परिवार सहित क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की। माता के जागररण में सुनील कुमार, बाल कृष्ण, मिथुन गर्ग, बुध राम, वार्ड पार्षद नवतेज सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुलविंदर सिंह सोही और समाजसेवी ओपी सिंगला, सुखदेव चौधरी सहित जीरकुपर प्रैस क्लब के प्रधान सुखविन्द्र सैनी पत्रकार विनोद गुप्ता, गुरपाल सिंह, विक्की, राजेश गर्ग समेत धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *