पंचकूला (संदीप सैनी)  आज के समय में लोग अपनी आवाजाही के लिए सबसे ज्यादा ओला,उबर और इन ड्राइव जैसे माध्यमों को चुनते हैं लेकिन कैब आपरेटर इन कंपनियों के रेटों को लेकर काफी निराश नज़र आ रहे हैं और ड्राइवर अब इन कंपनियों का विरोध करने लगे हैं। इसी के मद्देनजर समस्त कैब आपरेटर की तरफ से 9 अप्रैल को पंचकूला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दोपहर 3 बजे मीटिंग रखी गई है। जिस दौरान अपनी मांगों के बारे में ज्ञापन जजपा जिला अध्यक्ष श्री ओपी सिहाग को दिया जाएगा।
समस्त कैब आपरेटरों से बैठक में आने का आवाहन करते हुए श्री सोमवीर ने कहा कि इन कंपनियों के द्वारा उनके काम व कम रेटों द्वारा कैब ड्राइवरों का शोषण किया जा रहा है और सरकार उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए कोई ऐप ट्राइसिटी में लेकर आए जिससे उन्हें सरकार द्वारा दिए गए वाजिब रेट व काम के घंटे निर्धारित हो  सकें।
मीटिंग के दौरान बतौर मुख्य अतिथि जजपा प्रदेशाध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग उपस्थित रहेंगे साथ ही सोमवीर तोशमिया, राजबीर सिंह, रामबीर शर्मा, अमनदीप गगनदीप सेखों,पवित्र, सतपाल,योगेश आदि मौजूद रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *