निजी कम्पनियों की तरह सरकारी नौकरियों में भी ठेकेदारों कि मनमानी बढ़ चुकी है
 
चण्डीगढ़। इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी के राष्ट्रीय कन्वीनर भगत राज तिसावर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा उन्मूलन की मांग की है। तिसावर ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा का मतलब गुलामी की लिखित गारंटी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब सफाई कर्मचारियों के चरण धोकर स्वछता अभियान शुरू किया था तो एक आशा की किरण जगी थी कि सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए कुछ बढ़िया होगा  लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।
एंटी करप्शन सोसाइटी अध्यक्ष जसपाल सिंह ने भी इस मांग का समर्थन किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि उन्होंने कहा था कि स्वच्छता और सफाई कर्मचारी देश के लिए उतने ही जरूरी है जितने देश की सीमा पर सैनिक। परन्तु सफाई कर्मचारी आज भी बेहाल हैं।
भगत राज तिसावर व जसपाल सिंह ने प्रधानमंत्री से सफाई के कार्य में ठेकेदारी उन्मूलन की दिशा ठोस निर्णय लेने की मांग की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *