सुनील दत्त (कालका), पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार नशे की रोकथाम हेतु कडी कार्रवाई करते हुए प्रबंधक थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई रिषिपाल के द्वारा दो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया  गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमरजीत सिंह पुत्र नाथा राम वासी गांव कसेपुर मुलाना अम्बाला तथा दया कृष्ण पुत्र महेन्द्र प्रताप वासी गाँव मगौटी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 15 फरवरी 2023 को पिन्जोर थाना की टीम गस्त पडताल करते मल्लाह मोड पिंजौर की तरफ मोजूद थी तभी पुलिस की टीम ईआरवी नें एचएमटी गेट के पास से दो व्यक्तियो को गाडी सहित काबू किया जो गाडी में अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त दो अलग-अलग पॉलिथिन में मिले जो दोनो पॉलिथिन के वजन कुल 28 किलो 500 ग्राम हुआ  दोनो व्यक्तियों नें अपना नाम पता अमरजीत सिंह पुत्र नथा राम वासी गांव कांसेपुर थाना मुलाना तहसील मुलाना जिला अम्बांला उम्र 42 वर्ष तथा दया कृष्ण पुत्र महेन्द्र प्रताप वासी गांव मगोटी तहसील कसोली जिला सोलन हिमाचल प्रदेश बतलाया दोनो आरोपियान के पास से नशीला पदार्थ चुरा पोस्त बरामद करके दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियान को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *