पंजाब/ पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पुरानी कचहरी के पास स्थित एडीसीपी वन दफ्तर के सामने मंगलवार की दोपहर गणेश होजरी फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटे दूर दूर तक दिखाई दे रही थी। आग उस समय लगी जब फैक्टरी में लंच टाइम था। भीषण आग में अंदर आराम कर रहे पांच लोग फंस गए। जब तक उन्हें निकाला गया तो वह बेहोशी की हालत में थे।
एक की तो अंदर जिंदा जलकर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां दो की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही सभी फायर स्टेशनों से गाड़ियां पहुंच गईं। 25 के करीब गाड़ियां ने करीब तीन घंटे बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन आठ की पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विजय कुमार ने पूरी टीम के साथ मिलकर झुससे लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
पुरानी कचहरी के पास एडीसीपी वन का दफ्तर है। उसके बिल्कुल सामने गणेश होजरी फैक्टरी है। जहां होजरी का सामान तैयार किया जाता है। फैक्टरी में काम करने वाले राज कुमार ने बताया कि करीब एक बजे फैक्टरी में लंच टाइम था। वह अपने घर लंच करने गया था। फैक्टरी का मेन काम संभालने वाले राजिंदर चोपड़ा, गुलशन, अश्वनी, महिंदर और माधव राम अंदर ही खाना खाने बैठे थे।