चंडीगढ़/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /आशा , सेक्टर 35 में आयोजित नीमा फोरम की महिला डॉक्टरों ने बेबी केयर क्विज प्रतियोगिता में भी भाग लिया व इनाम भी जीते ।
कार्यक्रम की विशेष आइकन डॉ नीना गोयल ने सभी महिला डॉक्टरों को आयुर्वेद के प्रचार प्रसार में दिन रात एक करने की अपील की । इस मौके पर एस पी सिंह जोनल हेड डाबर इंडिया विशेष रूप से अपनी पूरी टीम सहित मौजूद रहे ।
डॉ गीता जोशी , डॉ मीनू गांधी, डॉ रंजना , डॉ जलमीन कौर , डॉ पूनम गोयल आदि मौजूद रहे । इस मौके पर तीज सेलिब्रेशन के साथ साथ फोरम की सभी डॉक्टरों ने अपनी पहली वर्षगांठ भी मनाई।