सुनील दत्त / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ कालका, हरियाणा में नूह मेवात जैसा मयंकर हालात ना हो. इसलिए कालका-पिंजौर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध व क्रिमिनल टाईप के लोगों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाने के सम्बन्ध में ज्ञापन । (दुकानों की सूची साथ संलग्न है) नरेश धीमान ने बताया कीउपरोक्त विषय के संदर्भ में आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि हमारा कालका-पिंजौर व आस पास का क्षेत्र बहुत शांत व मिलनसार लोगों का है । परन्तु पिछले कुछ वर्षों से हमारे इस एरिया में संदिग्ध व क्रिमिनल टाईप के लोग हमारे स्थानीय लोगों की दुकाने व मकान मुंह मांगे किराए पर लेकर अपने साथियों की लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं, जो कि हमारे इस शांतिप्रिय एरिया में खतरे की घंटी है |
यदि समय रहते कोई संज्ञान ना लिया गया भविष्य में यहां पर भी नूह / मेवात जैसे भयंकर हालात पैदा हो सकते हैं ।
हम आपको ऐसी ही कुछ दुकानों के नाम की सूचि दे रहे हैं, इन सब किराएदारों व इनके कर्मचारियों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाई जाए. मौजूदा व पुरानी पृष्ठभूमि की जांच भी आवश्यक है । इस जांच में हमें भी शामिल किया जाए ताकि हम हर किराएदार व उसके कर्मचारियों की फोटो सहित पहचान अपने पास सम्भाल कर रख सकें । इसके साथ ही सरकारी व गैर-सरकारी जमीन पर बनाई गई झुग्गियों व बस्तियों के लोगों की जांच भी आवश्यक है । आप इसकी शुरूआत प्रेस कांफ्रेंस करके व मुनादी करवा करके कर सकते हैं । इस कार्य के लिए स्पैशल पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया जाए या किसी उच्च अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाए । यदि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से हमारे शांत एरिया में कोई दंगा फसाद हो गया तो उसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी । यदि कोई व्यक्ति पुलिस वैरिफिकेशन में प्रशासन का सहयोग नहीं करता तो उसकी दुकान व मकान या झुग्गी व बस्ती तुरन्त खाली करवाई जाए और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता तो हमें प्रशासन के खिलाफ आनन्दोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा ।
अतः आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द दुकानों, उनके कर्मचारियों, झुग्गी बस्ती, फेरी वालों तथा आए दिन नए-नए भिखारियों के रूप में घूम रहे लोगों की जांच करवाने की कृपा करें ताकि यहां पर शांति बनी रहे ।
प्रतिलिपि –
1. माननीय मुख्यमंत्री. हरियाणा सरकार
2. माननीय गृहमंत्री, हरियाणा सरकार
नरेश धीमान
जिला उपाध्यक्ष विष्व हिंदू परिषद,
संजय लोहट
जिला सहसंयोजक बजरंग दल, जनहितैषी आदि उपस्थित थे।