चंडीगढ़ :राजकुमार राणा । हरियाणा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवम हरियाणा में अंत्योदय के पुरोधा मनोहर लाल के ऑफिसर्स ऑन ड्यूटी (ओ एस डी) जवाहर यादव निरन्तर मुख्य्मंत्री जी के हरियाणा एक हरियाणवी एक के संदेश के साथ जनता दर्शन कर रहे है इनका मिलनसार स्वभाव पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बना हुआ है हर रोज चाहे गुरु गुरु ग्राम चाहे चंडीगढ़ ऑफिस निरंतर जनता से कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे है आए दिन जनमानस के बीच उनके छाए रहने की चर्चा आम हो गई है । आज भी उन्होंने अपने निवास पर क्षेत्र की मालिबू टाउन सोसाइटी, देवी लाल नगर कॉलोनी, नूरपुर, नाहरपुर, खेड़की दौला, सिकन्दरपुर सीही गाँव से पहुँची सरदारी से मुलाकात के बाद अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए धानावास, खेटावास, फर्रुखनगर, चाँदनगर के गणमान्य लोगो से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेते हुए क्षेत्र की समस्याओं एवं विकासकार्यो पर विस्तार से विचार विमर्श में अपना बखूबी निर्देशन दिया । जवाहर यादव के शब्दों में वह जनसेवक से पहले सेवकजन सदैव बने रहने की प्रेरणा को स्वीकारते हैं , जिसके बगैर समाज का संपूर्ण भला पूर्ण ही नहीं हो सकता ।