पंचकूला / पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून  एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम राजकुमार रंगा नें बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें नशीले पदार्थो की रोकथाम करते हुए सफलता हासिल की है अपराध शाखा की टीम नें दिनांक 18.04.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर गाँव अलीपुर बरवाला के पास नाकाबंदी करते हुए हिमांशु शर्मा पुत्र अरुण कुमार वासी गांव कामी पंचकूला को अवैध अफीम 390 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था । जिसमें आरोपी नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह अफीम एक व्यकित जगमेल पुत्र नच्छतर सिंह वासी गांव तसिम्बली हडेंसरा पजांब से खरीदी थी । जिस आरोपी जगमेल पुत्र नच्छतर सिंह को अपराध शाखा की टीम नें दिनांक 27.04.2023 को गिरफ्तार किया । जिस आरोपी नें पुछताछ में बताया कि अफीम विनोद कुमार पुत्र बलदेव ढांगी वासी गाँव नवांडीह जिला छतरा झांरखण्ड से खरीदी थी जो की अफीम की तस्करी का अवैध धंधा करता है और आज कल बरवाला क्षेत्र में रह रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके अपराध शाखा की टीम नें तीसरे आरोपी विनोद कुमार पुत्र बलदेव वासी ढांगी वासी नंवाढीह झारखण्ड को कल दिनांक 27.04.2023 को गिरफ्तार किया जिस आरोपी से अलग से 800 ग्राम अफीम बरामद की गई ।  जिस मामलें में दोनो आरोपियो को पेश अदालत करके आगामी कार्रवाई की जायेगी । जिस मामलें में कुल 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और आरोपियो से कुल 1.190 किलो अफीम बरामद की गई । जिसकी की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *