सुनील दत्त (परवाणू) नगर परिषद परवाणू मे रविवार शाम लगभग 7 बजे के बाद सहायक आयुक्त कार्यालय का सालों से लगा टॉवर तेज हवा के चलते टूट कर बाहर सड़क की तरफ बिजली की तारो पर गिरता हुआ सड़क के दूसरी तरफ लगे गोडाउन पर लगी टीन की छत पर गिर गया जिसके चलते बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया. बता दे रविवार के दिन यहाँ सब्ज़ी मंडी होने के चलते बहुत रश होता है अगर ये टॉवर सड़क पर गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. सुरक्षा के चलते इस तरफ की बिजली की सप्लाई बन्द कर दी गयी है और टॉवर को हटाने के बाद ही बिजली चालू की जायेगी नगर परिषद अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया की पुलिस विभाग व बिजली विभाग को सूचित कर दिया गया है और नगर परिषद कर्मचारियों को टॉवर के पास तैनात कर दिया गया है की कोई भी उसके पास न जाए और वहा लगी दुकानों को जल्द हटवा दिया जाए.