अम्बाला हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंजोखरा में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 54वां और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हॅंडसेरा में 55वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक/ जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा दोनों विद्यालयों में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि आज युवा नशे के चक्रव्यूह में फंसकर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। नशे पर टिप्पणी करते हुए डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन इस आशय से किया है ताकि नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसके साथ जागरूकता अभियान चला कर भी नशा मुक्त हरियाणा अभियान को बल प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9050891508 इस आशय से जारी किया है। विभिन्न संवाद, उदाहरण और कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को नशों के दुष्परिणाम बताते हुए उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है। नशे में ग्रस्त हो चुकी युवा पीढ़ी सबको मिलकर बचानी है। है सच्चाई नशा बुराई यह बात जन जन तक पहुंचानी है। नशे की दलदल में फंसी सोई आत्मा जगानी है। जिन शहीदों ने भारत स्वतंत्र कराया उनसे शिक्षा पानी है…।  कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों से शपथ ग्रहण करवाई गई कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे
One attachment • Scanned by Gmail

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *