पंचकूला /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /कपिल नागपाल :– पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर पंचकूला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत आज देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों के सम्मान में ट्रैफिक पुलिस नें मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया ।
मोटरसाईकिल रैली को थाना सेक्टर 14 से ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह नें रवाना किया जो रैली सेक्टर 15, सेक्टर 16 तथा सेक्टर 17 से होते हुए वापिस थाना सेक्टर 14 में समांपन किया गया । जिस रैली का मुख्य उदेश्य देश के लिए अपनी जान गवानें वालें बहादूर जवानों का सम्मान करना ।
जिन्होनें नें देश के बचानें के लिए अपनी आहुति दे दी । जिन बहादूर जवानों के सम्मान के लिए विशेष अभियान “मेरी माटी मेरा देश अभियान” की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसी अभियान के तहत आज थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह व ट्रैफिक सिटी इन्सपेक्टर सतबीर सिंह के द्वारा करीब 8 किलोमीटर मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया ।
जिस रैली में ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह, पुलिस राईडर व ट्रैफिक क्यु आर टी राईडर , एएसआई पवन कुमार और *मेरा माटी मेरा देश अभियान की पुलिस वैन नें रैली निकालकर दिया सन्देश ।