पंचकूला, पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी मन्सा देवी पंचकूला उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में दुकान के अन्दर घुसकर लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान संजय शर्मा उर्फ सन्जू पुत्र मोहन चंद तथा ललित शर्मा उर्फ काकू पुत्र मोहन चंद वासी वासी गाँव भैंसा टिब्बा हाल दुकान माता मन्सा देवी मन्दिर मार्किट के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 22.02.2023 को शिकायतकर्ता नीरज पुत्र सुलेख चंद वासी बूथ नम्बर 4 मन्सा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त दोनो आरोपी संजय शर्मा तथा ललित शर्मा नें दुकान में आकर बिना किसी बात के हाथापाई व लडाई-झगडा तथा लूटपाट किया है जिस सबंध में थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323/452/392/34 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें में छानबीन की गई जो मामलें की छानबीन करते हुए थाना प्रभारी सुशील कुमार नें बतलाया कि मामलें की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गई है जिस फुटेज से पता चला की मामला सिर्फ लडाई-झगडा मारपिटाई का जिसमें कोई लूटपाट नही होनी पाई गई है जिस मामलें में उपरोक्त दोनो आरोपियान को कल दिनांक 22.03.2023 को गिरफ्तार किया गया ।
इसके अलावा बताया कि शिकायतकर्ता संजय शर्मा व ललीत कुमार के द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपी नीरज व सुलेख कुमार के खिलाफ भी भा.द.स. की धारा 323/506/34 के तहत थाना मन्सा देवी में अलग से मामला दर्ज किया गया है जिस मामलें में कार्रवाई की जा रही है औऱ मामलें में सलिप्त आरोपियान को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।