पंचकूला/ पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना रायपुररानी प्रबंधक सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौंकी मौली मनदीप सिंह ढांडा के द्वारा अवैध शराब की तस्करी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रामपाल पुत्र बलबीर सिंह वासी गाँव बागवाली रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी मौली की टीम गस्त पडताल करते हुए गांव मौली क्षेत्र की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित रामपाल जो कि दुकानों की आड में अवैध शराब का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम बागवाली के पास बनी दूकानों के पास एक सीमेंट स्टोर के सामनें एक व्यकित खडा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर वहां से निकलनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें तुरन्त काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता रामपाल पुत्र बलबीर सिह वासी गांव बागवाली जिला पंचकूला बतलाया ।
जो साथ सीमेंट के स्टोर को चेक करनें पर शराबी की अवैध पेटियां बरामद की गई जिसके अन्दर 2 पेटी देसी शराब की बरामद की गई जिनके के अन्दर कुल शराब की 23 बोतल बरामद की गई । जिस व्यकित के खिलाफ थाना रायपुररानी में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।