डेराबस्सी।(आशा गुप्ता) । डेराबस्सी नगर परिषद के तहत सरस्वती विहार में रेलवे लाइन के नजदीक एक किराए के मकान में एक महिला का खून से लतपत शव बरामद हुआ है। उसके कथित प्रेमी कुलदीप नेगी ने तेजधार हथियार से हत्या की है जो हत्या के बाद फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है जबकि मृतका की शिनाख्त 26 वर्षीय काजल पांडे पुत्री महावीर पांडे वासी मकान नंबर 5, मॉडर्न एनक्लेव बलटाना के तौर पर हुई है ।वो अपने पीछे छोड़ गई है दो मासूम बच्चे। उसका शव डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है जहां परिजनों के पहुंचने पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
तफ्तीश अफसर एएसआई केवल कुमार ने बताया कि कुलदीप नेगी एक होटल के मैनेजर नरेश के साथ सरस्वती विहार में किराए के कमरे में रह रहा था। बीती रात नरेश जब डयुटी पर था तो उसकी अनुपस्थिति में काजल किराए के कमरे में पहुंची। रात साढ़े दस बजे जब नरेश कमरे में लौटा तो उसे कुलदीप ने उसे बताया कि उसने गुस्से में काजल का कत्ल कर दिया है। वह उसे ज्यादा ही तंग परेशान करने लगी थी।
साथ ही , डीएसपी नरिंदर चौधरी ने बताया कि नरेश ने अपने मालिक को इस बारे सूचित किया जिसके कहने पर नरेश पुलिस स्टेशन गया और जब पुलिस के साथ लौटा तो कुलदीप मौके से फरार हो चुका था। पुलिस को काजल की खून में लतपत बॉडी आंगन में मिली। उसकी बाजुओं, गर्दन व पेट में तेजधार हथियार के कई जख्म मिले । पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल चाकू व पेचकस भी बरामद किया है। इसके अलावा काजल का सेलफोन भी बरामद हुआ है। डीएसपी के अनुसार फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है। नरेश को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एएसआई केवल कुमार के बयान पर पुलिस ने कुलदीप नेगी के खिलाफ आईपीसी 302 के तहत केस दर्ज किया है।
अब देखना ये होगा कि पुलिस प्रशासन किस तरह मर्डर के गुत्थियों को सुलजाती है और आरोपी को कितने दिन में खोज निकालने में कामयाब हो पाती है और उन दो मासूम बच्चों का क्या होगा?