पंचकूला/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध रुप से शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई हेतु निर्देश जारी है जिन निर्देशो के तहत डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज निर्मल सिंह के द्वारा अवैध शराब की 305 देशी शराब की बोतलों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करण कुमार ,नवांनगर पिन्जोर के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए मढावाला पिन्जोर की तरफ मौजूद थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त कर्ण कुमार पिन्जोर से स्कार्पियों में अवैध शराब लोड करके बद्दी की तरफ जायेगा । जिस बारे सूचना प्राप्त कर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर दी गयी टी-पुवाईन्ट सिसंवा रोड मढावाला पहूँच कर स्कार्पियो सहित उपरोक्त आरोपी को काबू किया और आरोपी की गाडी की तलाशी लेने पर गाडी के अन्दर से 305 बोतल अग्रेजी व देसी के बरामद करके । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पुलिस रिमाडं पर लिया गया ।