पंचकूला (अमर शर्मा ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला स्थित डायल 112 सेवा की वर्किंग के बारे में गंभिरता से जाना मंगलवार शाम 5 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला सेक्टर-3 स्थित डायल 112 हेडक्वार्टर पहुंचे।
मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल वीज भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने डायल 112 बिल्डिंग का दौरा किया और बडी ही गंभिरता पूर्वक डायल 112 हेडक्वार्टर वर्किग को जाना उसके बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिटिंग हुई। मौके पर पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, एडीजीपी डा. एएस चावला समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे।