पंचकूला / पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें नाकांबदी, सीसीटीवी तथा व्टसअप के माध्यम से चालान किये जा रहे है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 04.06.2023 को कुल 401 वाहनों के चालान किए गये जिनमें से 187 चालान नाकाबंदी करके और 214 चालान व्टसअप तथा सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालो के काटे गये ।
इसके साथ पुलिस प्रवक्ता नें बताता कि पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था, निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु व्टसअप नम्बर 7087084433 की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी आमजन शहर में कोई वाहन चालक स्टंटबाजी, तेज रफ्तार, सिग्नल ब्रेक, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट व हेल्मेट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट, बिना नम्बर प्लेट वाहनों तथा अन्य किसी प्रकार का विजिबल ओफेंस करता है तो उसका फोटो, विडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस के व्टसअप नंबर 7087084433 पर शेयर करें । फोटो में वाहन का नम्बर, स्थान, दिनांक व समय के साथ-साथ फोटो भेजने वाला व्यक्ति अपना नाम व पता भी शेयर करेगा ताकि मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सके ।