इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/ पंचकूला पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहं के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा के नेतृत्व चोरी के 3 मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सर्वेन्द्र सिंह पुत्र ट्रिभूवन सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.01.2023 को शिकायतकर्ता अनिल सिंगला वासी सेक्टर 16 पंचकूला नें बताया कि घर पर आकर उसनें देखा कि पीछे साइड का दरवाजा टूटा हुआ मिली जो घर में चेक करनें पर पाया कि रसोई व बाथरुम की टुटिया चोरी होनी पाई गई । जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स. की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
दुसरी वारदात नवनीता वासी सेक्टर 16 नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह किसी काम को लेकर घर से बाहर गई हुई थी जब करीब 1 महीनें के बाद आकर देखा तो घर के अन्दर बाथरुम में लगी 24 टेब, 02 शावर, पानी का मीटर, खिडकी की ग्रील इत्यादि चोरी होनी पाई गई जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
तीसरी वारदात में शिकायतकर्ता उंमल वासी सेक्टर 12-ए पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 12-ए में किराए पर रहती है और दिनांक 13.07.2023 को वह नाईट डयूटी के लिए चली गई थी जब सुबह घर पर आकर देखा तो घर से करीब 18 टुटिया गायब मिली जिनको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे थाना सेक्टर 14 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिन मामलों में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त तीनो मामलें में टुटिया व अन्य समान चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।