कालका! दिनांक 19/04/2023 को लाला गोविंद राम धर्मशाला मार्केट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी अमन आनंद ने बताया कि कुछ दिन पहले कालका रेलवे रोड में स्थित एक निजी होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा जी ने शिरकत की जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि बहन शैलजा ठाकुर द्वारा फरवरी माह में कुछ तथाकथित आरोपियों के खिलाफ एक नाबालिग लड़की का नाम है पहचान उजागर करने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने संबंधी शिकायत कालका थाने में दी गई जो कि बिल्कुल सत्य है परंतु उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि इन शातिर लोगों द्वारा शैलजा ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैलाकर मामले को वापस लेने का मानसिक दबाव बनाया जा रहा है जोकि सरासर गलत है जितने भी आरोप शैलजा ठाकुर के ऊपर लगाए जा रहे हैं उनके सबूत ऑन रिकॉर्ड अवेलेबल हैं!
शैलजा ठाकुर द्वारा साल 2021 में नकली वकील बनकर 36,000 ठगने का एक मामला कालका थाने में दर्ज हुआ था जिसके संबंध में एक एफ.आई.आर नंबर 21 साल 2021 मैं दर्ज हुई थी इसके अलावा एक 6.50 लाख रुपए की ठगी का मामला इनका माननीय कालका अदालत में चल रहा है! इसके अलावा इनके द्वारा एक नकली करप्शन कंट्रोल ब्यूरो का कार्ड लोगों को डराने के लिए रखा गया है जो कि 1 साल पहले ही एक्सपायर हो चुका है! एवं शैलजा ठाकुर द्वारा पत्रकार को धमकाने बाबत एक शिकायत दिनांक 4/04/2023 को पत्रकार नीलम कौर द्वारा कि थाना कालका में दी गई थी जिस की कॉपी भी हमारे पास उपलब्ध है!
जितने भी आरोप समाजसेवी एवं पत्रकारों द्वारा लगाए गए वह सत्य है उनके लिखित दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है तो यह कहना कि शैलजा ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैला कर मामले को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है वह सरासर गलत है!